खाली हुए छात्रावास, घरों को लौटे छात्र

0
670
श्रीनगर, कोरोना वायरस की दहशत लगातार गहराती जा रही है। आलम यह है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को छात्रावास खाली कर घर जाने के निर्देश दे दिये हैं। इसके बाद डरे सहमे छात्र अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर अपने घरों को लौट गये हैं।
गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। यहां देश भर से बच्चे पढ़ने आते हैं। वर्तमान में गढ़वाल विवि के 13 छात्रावासों में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं रहते हैं। कुछ छात्र तो छात्रावास खाली कर के अपने घरों को लौट गये हैं लेकिन दूर दराज के छात्र श्रीनगर में ही अपने जान पहचान वालो के घरों पर ठहरे हुए हैं। गढ़वाल विवि प्रशासन का कहना है कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। विवि में अवकाश घोषित कर दिया गया था, इसलिए छात्रों को छात्रावासो में रखना अनिवार्य नहीं समझा गया।
गढ़वाल विवि के छात्रावास अधीक्षक प्रो मोहन पंवार का कहना है कि फिलहाल छात्रों को 31 मार्च तक छुट्टी पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। हालात सामान्य होते ही छात्रों को बुला लिया जायेगा।