नैनीताल में सुबह 8 से 2 बजे तक ही खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

0
603
नैनीताल, शहर में मेडिकल स्टोर पूरे 24 घंटे जबकि अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातः 8 से दिन में 2 बजे तक एवं मल्लीताल स्थित सब्जी मंडी सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा कोई भी दुकानें, रेस्टोरेंट आदि किसी भी स्थिति में नहीं खोले जाएंगे। सोमवार को पुलिस-प्रशासन एवं नगर के व्यापार मंडल अध्यक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि दूध अधिकृत विक्रेता ही बेच सकेंगे। सभी दुकानदारों को मास्क एवं सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिेये गये है। सभी व्यापारियों को आवश्यक वस्तुएं, खाद्यान्न एवं सब्जी आदि निर्धारित मूल्य पर हीे बेचने के निर्देश दिये गये हैं। निर्धारित से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।