उत्तराखंडः दुगड्डा के कोरोना संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य में सुधार, परिजनों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव

0
564
कोरोना
दुगड्डा निवासी 25 वर्षीय गौरव गर्ग की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही उसके परिजनो की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। चिकित्सालय प्रशासन ने युवक की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली है।
हालांकि चिकित्सालय प्रशासन की ओर से युवक की अभी एक और जांच कराई जायेगी, जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद ही युवक को डिस्चार्ज किया जायेगा। उक्त युवक का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है और वह स्वस्थ हो रहा है। युवक की माँ, पिता, चाचा, ताऊ, बहन और काम वाली बाई की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि निगेटिव रिपोर्ट आना इस बात को प्रमाणित करता है कि युवक के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उसका कोरोना संक्रमण खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि युवक का एक और सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जाएगा।
उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि गत मंगलवार को युवक की मां, पिता, चाचा, ताऊ, बहन और काम वाली बाई के सैंपल भी जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। इन सभी की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई हैं।