जनधन योजना के तहत महिलाओं के खातों में शुक्रवार से मिलेगी सहायता राशि

0
574
मुर्दों
FILE
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत चमोली में महिलाओं के खुले खातों में शुक्रवार से आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिन महिलाओं के खाते का अंतिम अंक शून्य या एक है उन खातों में तीन अप्रैल को, जिन खातों का अंतिम अंक दो या तीन है उन खातों में चार अप्रैल को, जिन खातों का अंतिम अंक चार या पांच है उन खातों में पांच अप्रैल को, जिन खातों का अंतिम अंक छह या सात है उन खातों में आठ अप्रैल को तथा जिन खातों का अंतिम अंक आठ या नौ है उन खातों में नौ अप्रैल को पांच सौ रुपये की धनराशि डाली जाएगी। ऐसे खाताधारक उसी दिन या उसके बाद कभी भी धनराशि निकाल सकते हैं।
शुक्रवार से आठ से तीन बजे तक खुलेंगे बैंक
जिलाधिकारी ने तीन अप्रैल से सभी बैंक शाखाओं, ग्राहक सेवा केन्द्रों, भारतीय डाक भुगतान बैंक को सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। बताया गया है कि सुबह आठ से एक बजे तक आम जनता के कार्य संपन्न किए जाएं तथा अपराह्न एक से तीन बजे तक कर्मचारी कार्यालय संबंधी आंतरिक कार्य संपादित किए जा सकेंगे।
सोशल डिस्टेसिंग का भी रखें ध्यान
जिलाधिकारी ने सभी बैंक शाखाओं, ग्राहक सेवा केन्द्रों व भारतीय डाक भुगतान बैंक को लेन देन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लाॅकडाउन का अनुपालन  करने को कहा है। ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारियों को इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो अपने क्षेत्रांतर्गत सभी ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं लाॅकडाउन का अनुपालन कराएंगे।