कुपवाड़ा मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने किया शहादत को नमन

0
561
शहीद
file
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के जो दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) शहीद हुए हैं, मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं और  ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार तड़के पांच पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से अधिक देर तक चली मुठभेड़ में मार गिराया था। इस दौरान सूबेदार सहित पांच सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए। इसमें उत्‍तराखंड के दो जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और पैरा ट्रूपर अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) भी शहीद हुए। मुठभेड़स्थल से भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। फिलहाल मारे गए आतंकियों के और साथियों के छिपे होने की आशंका है, जिनकी धर-पकड़ के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
कुपवाड़ा में शहीद उत्तराखंड के दो जवानों को विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद उत्तराखंड के दो वीर जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कुपवाड़ा में रविवार को आतंकवादियों के मंसूबों को विफल करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान रुद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह और पौड़ी गढ़वाल के अमित कुमार ने देश के लिए अपनी शहादत दे दी। विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के दोनों वीर सपूतों के परिवारजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर सपूतों को देश कभी नहीं भूलेगा।