उत्तराखंड के सभी विवि और डिग्री कॉलेजों में 21 से ऑनलाइन शुरू होंगी कक्षाएं

0
548
रजिस्ट्री

उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 21 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। शासन सचिव डॉ अहमद इकबाल ने आज इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा निदेशक को जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों तथा राज्य विश्वविद्यालयों और उसके संघटक महाविद्यालयों में यह ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से प्रारंभ की जाएंगी। आदेश के मुताबिक राज्य में 24 मार्च से जारी लॉक डाउन के कारण महाविद्यालयों में शिक्षणरत छात्र-छात्राओं का अध्ययन-अध्यापन प्रभावित हो रहा है, इसलिए अब 21 अप्रैल से राज्य में स्थापित समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों तथा राज्य विश्वविद्यालयों और उसके संघटक महाविद्यालयों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अनिवार्य रूप से नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।

आदेश में कहा गया है कि नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन स्काइप, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम इत्यादि ऐप के जरिए किया जाए तथा शिक्षण को भी रिकॉर्ड किया जाए। सभी प्राचार्य एवं प्राध्यापक अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को फोन, एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे एवं अन्य छात्रों के सहयोग से संपर्क करते हुए समय सारणी के संबंध में अवगत कराना सुनिश्चित करें।

जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां ऑफलाइन संबंधित सेशन को (समय सारणी के अनुसार) ऑडियो वीडियो में रिकॉर्ड किया जाए, जिसका उपयोग एवं प्रसारण आवश्यकता अनुसार किया जा सके। संबंधित अध्यापक अपने विषय से संबंधित तैयार किए गए नोट्स पीपीटी इत्यादि छात्र-छात्राओं को समुचित माध्यम तथा व्हाट्सएप, ईमेल, संस्थान की वेबसाइट, यूट्यूब और गूगल मीट आदि अन्य माध्यमों से अपलोड और शेयर करें। संबंधित विषय में तैयार किए गए असाइनमेंट छात्र-छात्राओं में उक्त अनुसार उल्लेखित माध्यमों से वितरित किए जाएंगे तथा भविष्य में संस्थान खुलने पर छात्र-छात्राएं असाइनमेंट सम्बंधित अध्यापक को प्रस्तुत करेंगे।

सम्बंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यदि किसी विषय से संबंधित सामग्री उपलब्ध होती है तो वह तत्काल कुलपति, मुक्त विश्वविद्यालय से संपर्क स्थापित कर उनसे प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में उक्त विश्वविद्यालय के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। निदेशालय स्तर से पूर्व में निर्देशों के क्रम में संबंधित अध्यापक प्रत्येक सप्ताह उक्तानुसार क्रियान्वयन आख्या निदेशक (उच्च शिक्षा) को प्रस्तुत करते रहेंगे तथा क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से शासन को ईमेल आईडी highereducation.section4@gmail.com और aparsachiv.uk@gmail.com पर भी उपलब्ध कराएंगे।