हाईवे के अतिक्रमणकारियों पर गरजी जेसीबी

1
719
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जसपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चार घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।छुटपुट विरोध के बीच प्रशासन ने करीब डेढ़ किमी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया।

सोमवार दोपहर 12 बजे एसडीएम युक्ता मिश्र व सीओ राजेश भट्ट के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्लूडी व नगर पालिका के कर्मचारी अफजलगढ़ चौराहा पहुंचे। यहां से उन्होने ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, हाईवे स्थित पुराना सिनेमा हॉल, धर्मकांटा, पानी की टंकी, लकड़ी मंडी चौक व सुभाष चौक तक करीब डेढ़ किमी क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे नालियों के ऊपर अवैध निर्माण, अस्थायी खोखे, प्रतिष्ठानों के बाहर निकली झाप, टिन शेड आदि जेसीबी से हटवा दिया। एसडीएम ने भविष्य में भी अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है। शीघ्र ही मुख्य बाजार से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान कोतवाल नरेश चंद्र, एसएसआइ कमलेश भट्ट, पीसी जोशी आदि मौजूद रहे।