अमिट स्याही की वजह से बैंको में लाइन हुई छोटी, कैश की कमी के कारण जनता परेशान

0
1067

भारत सरकार के नोट बंदी स्ट्राइक के नौ दिन हो गए उसके बाद भी देहरादून में कैश की कमी बनी हुई है। लगभग सभी बैंक आउट आफ कैश हो चुके हैं। बैंक तो बैंक एटीएम के भी यहीं हाल हैं। पंजाब नेशनल बैंक पलटन बाजार, एस्ले हाल में आज छोटी लाईनें देखकर लोगों ने यह अंदाजा लगाया की शायद इस ब्रांच में कैश है, और लोग कैश लेकर जा रहे। लेकिन ब्रांच मैनेजर बी.डी भाटिया से बातचीत में उन्होनें बताया कि कल अपनी शाखा से उन्होंने लगभग 40 लाख कैश दिया और आज उनकी शाखा भी आउट आफ कैश हो गई है। उन्होंने कहां कि संभावना है कि आज शाम तक एटीएम में कैश उपलब्ध होगा। आज बैंको में भीड़ डिपाजीट लाइन में थी क्योंकि लोगों के पास और कोई विकल्प नहां बचा। जो लोग कैश निकालने आ रहे उन्हें भी मात्र दो हजार रुपये दिये जा रहें है। ब्रांच मैनेजर ने बताया की अमिट स्याही भी एक वजह हैं कम भीड़ होने की अब तक एक आदमी पाँच छः बार नोट बदल रहा था पर स्याही लगाने की वजह से नोट बदलने की धांधली भी खत्म हो गई है, और तो और सभी बैंको ने यह अनिर्वाय कर दिया की वह केवल उनको कैश देंगे जिनका उनके ब्रांच में अकाउंट होगा। आज शहर के लगभग सभी एटीएम खाली थे और जिनमें कैश था उसमें इतनी लंबी कतार थी की लोग लाइन देख के ही घबरा जा रहें थे और जो लाइन में लगे थे उनका नंबर आने तक एटीएम से कैश नदारद था।