कोरोनाः व्यापारियों का सात दिन के पूर्ण लाॅक डाउन का फैसला

0
794
कोरोना
रुद्रप्रयाग: जनपद में कोरोना के तीन मामले आने के बाद अगस्त्यमुनि क्षेत्र में दहशत तो है पर कल तक लापरवाही करने वाले आज मुस्तैद नजर आए। व्यापारियों ने सात दिन तक संपूर्ण लॉक डाउन रखने का फैसला किया है।बाजार में रविवार को सभी जगहों पर शारीरिक दूरी का नजारा दिखा। हर व्यक्तिमास्क पहने नजर आया। दुकानदारों ने भी दुकानों के अन्दर आने के रास्ते बन्द कर दिए हैं। ग्राहकों से शारीरिक दूरी बनाने का अनुरोध किया।
उधर, दो दिन पूर्व अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के धान्यू तोक में एकांतवास की अवधि पूर्ण होने के बाद हार्टअटैक से मरे राय सिंह पुत्र चन्द्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए व्यापारियों ने आपात बैठक कर 25 मई से 31 मई तक सम्पूर्ण लाॅक डाउन का फैसला लिया गया है। इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी बन्द रखा जाएगा। मेडिकल की दुकानें आपात स्थिति में फोन पर सम्पर्क करके खुलवाई जा सकेंगी। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री मोहन रोतेला ने कहा कि यह निर्णय आमराय से लिया गया है। बैठक में महामंत्री अनिल कोठियाल, संरक्षक शत्रुघ्न नेगी, सह सचिव मो. उस्मान, राजकिशोर बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रमोद गुसाईं, कोषाध्यक्ष प्रकाश पंवार, संगठन मंत्री मनोज राणा, अनुराग खत्री, प्रमोद मलासी, अखिलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी/मुकुंद