उत्तराखंड के जंगलों में आग की झूठा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने चेताया

0
719

उत्तराखंड के जंगलों में भारी आग लगने की सोशल मीडिया में चल रही खबरों को राज्य के वन विभाग प्रमुख जयराज ने बेबुनियाद बताया है।उन्होंने कहा कि यह पुराने और विदेशी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में दिखाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उधर, इस मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी सोशल मीडिया में ऐसी भ्रामक खबरें देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि चीन और चिली देश के जंगलों में लगी आग और साल 2016 और 2017 की वनाग्नि की पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिखाया जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग फैलती जा रही है। यह सत्य से एकदम परे है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसी भ्रामक और झूठी खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित करने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।