कोरोना से निपटने के लिए केरल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम मुंबई पहुंची

0
624
महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए केरल से अनुभवी 50 डॉक्टरों की टीम सोमवार को मुंबई पहुंच चुकी है। इसके साथ ही 50 और डॉक्टर केरल से आज मुंबई पहुंच जाएंगे। केरल से आई डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व टीवीएम मेडिकल कालेज के डॉ. संतोष कुमार कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. तात्याराव लहाने ने 25 मई को केरल सरकार को राज्य में 100 अनुभवी डॉक्टरों की टीम भेजने की मांग की थी। इसी मांग के अनुसार इन सभी डॉक्टरों को केरल सरकार ने महाराष्ट्र में भेजा है। केरल से आए डॉक्टरों को मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में रखा गया है। यहां इस टीम के मार्गदर्शन के अनुसार पूरे राज्य में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। केरल में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पर प्रभावी उपचार कर यहां मरीजों की संख्या को बढ़ने नहीं दिया था। इसी वजह से देश भर में केरल पैटर्न की जोरदार चर्चा की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी केरल के स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में चर्चा किये जाने के बाद केरल पैटर्न महाराष्ट्र में भी लागू करने का निर्णय लिया था। इसके बाद डॉ. लहाने ने केरल सरकार को 100 अनुभवी डॉक्टरों व 50 नर्सों को महाराष्ट्र में भेजने के लिए पत्र लिखा था। केरल सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के पत्र पर तत्काल निर्णय लेकर 100 अनुभवी डॉक्टरों की टीम को महाराष्ट्र भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 67 हजार 655 तक पहुंच गई है और कोरोना से अब तक 2286 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 29 हजार 329 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।