उत्तराखंडः नीति घाटी का डीएम और एसपी ने किया दौरा, सैन्य अफसरों से भी मिले

0
1347
जिलाधिकारी
चमोली, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने सोमवार को सीमांत क्षेत्र नीति घाटी का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीमा पर बसे अंतिम गांव नीति, गमशाली, वाम्पा मे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आगमन पर सीमांत वासियों ने पारम्परिक परिधानों एवं वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नीति गांव से आगे गोटिंग चेक पोस्ट पर पहुंच कर सेना के मेजर से मुलाकात भी की और सीमा क्षेत्रों के मौजूदा हालात की जानकारी ली।
– जिलाधिकारी ने कहा- बहुत जल्द क्षेत्र मे जिओ फोन का टावर लगवाया जाएगा
– पहले की भांति जल्द एम्बुलेंस सुविधा बहाल करने का भी दिया आश्वासन
– मलारी मे 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम कार्यों का किया निरीक्षण 
जिलाधिकारी ने नीति गांव पहुंच कर सीमा पर द्वितीय रक्षा पंक्ति कहे जाने वाले सीमांत के बाशिंदों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सीमा पर बसे लोगों ने क्षेत्र मे संचार सुविधा न होने से हो रही परेशानी, सड़क के सुधारीकरण, गमशाली से नीति तक सड़क को आरटीओ से पास कराने, परिवहन सुविधा के लिए श्रीनगर गढ़वाल  से नीति तक बस सेवा शुरू करने तथा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा के लिए एम्बुलेंस तैनाती करने की मांग प्रमुखता से डीएम के समक्ष रखी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द क्षेत्र मे जिओ फोन का टावर लगवाया जाएगा ताकि नेटवर्क सुविधा मिलने पर क्षेत्र की अधिकांश समस्याएं दूर हो सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि नीति क्षेत्र मे भी पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। खूबसूरत और मनमोहक प्राकृतिक नजारों के अलावा क्षेत्र मे प्रसिद्ध टिम्बरसैंण महादेव एवं माता भगवती के मंदिर स्थापित हैं। माणा वैली की तरह नीति वैली मे पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ाने एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए यहां पर परिवहन हेतु बस संचालित कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर सिलाई बुनाई कार्यों या आजीविका से जुड़ी कोई भी तत्कालिक आवश्यकता हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। इस दौरान सीमांत वासियों ने भारी हिमपात के कारण क्षतिग्रस्त आवास के बदले अटल आवास योजना से आवास आंवटन हेतु भी जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
वाम्पा वासियों ने भारी हिमपात के कारण प्रसिद्ध नाग मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवार के पुनर्निर्माण कराने हेतु धनराशि आवंटन करने तथा गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि पहले की भांति जल्द एम्बुलेंस सुविधा बहाल की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सीमांत वासियों को अपनी संस्कृति, पारम्परिक वेषभूषा और अपने गांव क्षेत्र को आज तक आबाद रखने के लिए जमकर सराहना की। साथ ही अपने आपसी विवादों को पारम्परिक तरीके से सुलझाने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि कभी भी कोई आवश्यकता हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान डीएम व एसपी ने नीति गांव मे प्रसिद्ध भगवती मंदिर के दर्शन किए।
सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत मलारी मे 35 लाख लागत से निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। मिनी स्टेडियम मे जीर्णशीर्ण भवन के सुधारीकरण करने व स्टेडियम के पास शौचालय निर्माण हेतु आंगणन उपलब्ध कराने को कहा। धौली नदी पर बन रहे झूलापुल को भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के पूरा होने पर सितंबर  माह मे वे स्वयं कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण भी करेंगी। जिलाधिकारी ने नीति में पर्यटक आवास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पर्यटक आवास के सभी निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार चनियाल सहित तहसील एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।