उत्तराखंड सरकार को संकट में डाल रहे भाजपा विधायक पूरण फर्त्याल को पार्टी ने थमाया नोटिस

0
667
लोहाघाट
लोहाघाट से भाजपा विधायक पूरण फर्त्याल को पार्टी ने शनिवार को अनुशासनहीनता के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उनसे इस नोटिस का एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के हस्ताक्षर से जारी इस कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, “आपके द्वारा समय-समय पर सरकार एवं संगठन के विरुद्ध ऐसे वक्तव्य समाचार पत्रों एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए जा रहे हैं, जिससे सरकार एवं संगठन की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही आपके द्वारा सरकार का विधायक होने पर भी विधानसभा में नियम-58 के तहत कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया गया है। आपका यह व्यवहार अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।”
नोटिस में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने इन विषयों का संज्ञान लिया है और उनके निर्देश पर आपको यह नोटिस जारी किया जा रहा है। इन कृत्यों के लिए क्यों न आपके विरुद्ध पार्टी के वाद को मीडिया के समक्ष ले जाने तथा पार्टी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से काम करने पर पार्टी संविधान की धारा-25(घ) और धारा 25 (च) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। विधायक फर्त्याल से नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने की अपेक्षा की गई है। स्पष्टीकरण नहीं मिलने की दशा में अथवा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।