निशंक की फटकार के बाद डीएम ने रोड़ी क्षेत्र में कृतिम घास बिछाने पर रोक लगाई

0
387
हरकी पौड़ी के सौंदर्यकरण के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सीएसआर फंड से दिए गए 35 करोड़ रुपये को हरकी पौड़ी से अलग रोड़ी बेलवाला मैदान में कृत्रिम घास लगाने व शौचालय निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। शनिवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरकी पौड़ी और रोड़ी बेलवाला मैदान में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोड़ी क्षेत्र में कृतिम घास बिछाने का काम रुकवा दिया है।
जिला अधिकारी ने कहा कि डीपीआर के अनुसार ही कार्य किए जाने हैं, लेकिन समय को देखते हुए कुछ संशोधन किए जा सकते हैं, लेकिन संशोधन करने से पहले सक्षम विभाग से अनुमति ली जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह कोई अनियमितता नहीं है लेकिन हम क्षतिपूर्ति को लेकर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मैदान का उपयोग मेले के दौरान क्राउड मैनेजमेंट के लिए किया जाता है। ऐसे में किया गया इन्वेस्ट बेकार न हो इसको लेकर बैठक कर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हरकी पैडी के सौदर्यकरण के लिए केन्द्रीय मंत्री डा. निशंक द्वारा 35 करोड़ रुपये दिलवाए गए थे। इसमें से केवल 10 करोड़ रुपये ही हरकी पैडी के सौदर्यकरण पर खर्च किए गए हैं। शेष राशि को मेले क्षेत्र के सौदर्यकरण के लिए उपयोग किया गया।
हरकी पैडी का सौदर्यकरण करवाने वाली कम्पनी ने नमामि गंगे के साथ मिलकर डीपीआर तैयार की थी। डीपीआर तैयार होने के बाद शेष राशि कैसे हस्तातंरित हो गयी, यह बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है कि अधिकारी हरकी पैडी से अन्यत्र कराए जा रहे कार्य की डीपीआर दिखाने के लिए तैयार नहीं हैं।