सत्ता में आने पर केजरीवाल मॉडल उत्तराखंड में भी लागू करेगी आप:सिसोदिया

0
502
मनीष सिसोदिया
आप नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार पर विकास को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी रोजगार को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
शनिवार को देर शाम उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड सरकार की जीरो टॉलरेंस नीतियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इंडस्ट्री का पलायन रोकना बहुत बड़ा मुद्दा है। उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विकास के अपने किए पांच काम बताएं। उनसे मैं इस विषय पर बहस को तैयार हूं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल पर उत्तराखंड में आप काम करेगी। राज्य में आम आदमी को बहुमत मिला तो हर बच्चों को दिल्ली की तर्ज पर पढ़ाई मिलेगी। स्वास्थ्य में मोहल्ला क्लीनिक, रोजगार और बिजली फ्री मिलेगी। मनीष सिसोदिया ने एक सवाल में कहा कि दो दिन के दौरे में कार्यकर्ता का उत्साह और यहां की समस्याओं को परखा गया है। समय आने पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का घोषणा की जाएगी।
मनीष इससे पहले सुबह हरिद्वार से देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने घंटाघर पर इंद्रमणि बडोनी के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में शहीदों के आश्रितों को सिर्फ बदहाली देखने को मिली है। शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड आई है और यहां पर जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होगी। साथ ही जनता के जो अधूरे सपने हैं, जो सपने शहीदों ने देखे थे, उनको पूरा करेंगे। यहां से मनीष सिसोदिया, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के साथ होटल पेसिफिक पहुंच गए हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कुछ ही देर में पेसिफिक होटल में आयोजित प्रिंसिपल कॉन्कलेव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।