उत्तरकाशी पहुंचने लगे प्रवासी ‘मेहमान’, गंगा तट पर लगा जमावड़ा

0
715
गंगा
शीतकाल में जनपद में बनी झीलों के किनारे और जनपद मुख्यालय से सटे गंगा तटों पर प्रवासी पक्षियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इन जलीय प्रवासी पक्षियों का गंगा में करतब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष इन प्रवासी जलीय पक्षियों की अच्छी संख्या गंगा (भागीरथी) में देखने को मिल रही है। इसके साथ ही गंगा विचार मंच ने इन जलीय पक्षियों पर शोध और इनके संरक्षण और संवर्धन की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है।
उत्तरकाशी के मनेरीभाली प्रथम जल विद्युत परियोजना की झील एवं मनेरीभाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय की जोशियाड़ा बैराज बनने के बाद जनपद में गंगा (भगीरथी) नदी में प्रवासी जलीय पक्षियों का आवागमन बढ़ा है। ये पक्षी अक्टूबर से मार्च महीने तक उत्तरकाशी जनपद में प्रवास पर रहते हैं। उसके बाद वहां से चले जाते हैं। इनका भोजन जलीय जीव-जंतु होते हैं। उत्तरकाशी पहुंचने वाले प्रवासी जलीय पक्षियों में जल मुर्गी सहित बत्तख और कुछ सीमित संख्या में साइबेरियन क्रेन शामिल हैं। इन दिनों गंगा में इन पक्षियों की दिनचर्या आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट का कहना है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान गंगा में जलीय जीवों पर शोध और अध्ययन कर रहा है। इस संबंध में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि उत्तरकाशी पहुंचने वाली इन प्रवासी पक्षियों को इस शोध में शामिल किया जाए, जिससे इनका संरक्षण हो सके।