उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी, मौसम खराब

0
930
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले में शनिवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरी है। अचानक मौसम खराब हो गया है। गंगोत्री, हर्षिल, धराली, दयारा, यमुनोत्री, खरसाली व मोरी के हरकिदून आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने से निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों मैं तीन दिन तक बर्फबारी होने की भविष्यवाणी की है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि व्रत वाली पुणे पाटने के लिए प्रशासन तैयार है । मोरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर के चार एंबुलेंस तैनात की गई हैं। मौसम  खराब होने से स्थानीय लोग घरों में कैद हो गए हैं। पर्यटक होटलों से बाहर निकलकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
चमोली जिले में मौसम ने करवट बदली
चमोली जिले में शनिवार को मौसम ने करवट बदल ली है। इससे बारिश और बर्फबारी होने की आस जग गई है। सुबह से आसमान में बादल छाए हैं।  समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है।
जिले में डेढ़ माह से बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड पड़ रही है। काश्कतारों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है। बर्फबारी न होने से सेब की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने को लेकर काश्तकार चिंतित हैं। जोशीमठ क्षेत्र के सेलंग, चांई और उर्गम घाटी के जंगल तीन दिनों से सुलग रहे हैं।