उत्तराखंडः स्वास्थ्यकर्मियों ने किया टीकाकरण का पूर्वाभ्यास’

0
493
कोरोना वैक्सीनेशन
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास में सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पताल भी शामिल हुए। 13 जनपदों की 10-10 स्वास्थ्य इकाइयों में टीकाकरण का यह पूर्वाभ्यास चला। 130 इकाइयों पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने पूर्वाभ्यास किया। इस अवधि में वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों को भी आम आदमी के साथ आठ चरणों में टीकाकरण की सलाह दी गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता के मुताबिक टीकाकरण के लिए उचित पहचान पत्र का उपयोग करके को-विन में पंजीकरण कराना होगा। लाभार्थी के मोबाइल फोन पर एसएमएस प्राप्त होगा। यह पंजीकरण की पुष्टि का होगा। दूसरा एसएमएस टीकाकरण की तिथि समय और स्थान की जानकारी देगा और तीसरा एसएमएस पहला टीका लगने के बाद दूसरे टीके की तिथि निर्धारित करेगा। बाद का एसएमएस दूसरा टीका लगने के बाद प्रमाण पत्र के साथ सम्बद्धीकरण के लिए भेजा जाएगा।  टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण अधिकारी को लाभार्थी को पंजीकरण संदेश के साथ फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा।  टीकाकरण कराने के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक रुकना होगा। गैर पंजीकृत लाभार्थियों का अन्य अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे।  दूसरा टीका लगवाने की तिथि भी एसएमएस ही प्राप्त होगी। 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। इसके बाद प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसी अवधि में सभी लाभार्थियों को कोरोनाकाल के सभी नियमों का पालन करना होगा।