राज्य में पुलिस विभाग में ताबातोड़ तबादले, पढ़ें किसे क्या मिली नई जिम्मेदारी

0
485
तबादले
उत्तराखंड के पुलिस विभाग में तीन आईजी समेत 13 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इनमें छह जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।
गृह सचिव नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश में आईजी रैंक के तीन अधिकारियों अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। अमित कुमार को मौजूदा कार्यभार के साथ पीएंडएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जो अबतक वी. मुरूगेशन के पास था। वी मुरूगेशन को अब साइबर अपराध एवं एसटीएफ (अपराध एवं कानून व्यवस्था) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जो अभी तक एपी अंशुमान के पास था। एपी अंशुमान को मौजूदा अन्य दायित्वों के साथ अब निदेशक, अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इनके अलावा 10 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं, जिनमें छह जिलों के पुलिस कप्तान भी हैं। इनमे :

  • सुनील कुमार मीणा: एसएसपी नैनीताल से एसएसपी कार्मिक
  • प्रीति प्रियदर्शनी: एसपी पिथौरागढ़ से एसएसपी नैनीताल
  • सुखवीर सिंह: सेनानायक 46 वाहिनी पीएसी से एसपी पिथौरागढ़
  • रामचंद्र राजगुरू: एसपी, हल्द्वानी से सेनानायक 46 वाहिनी पीएसी
  • प्रहलाद नरायण मीणा: एसएसपी अल्मोड़ा से  एस पी, हल्द्वानी
  • आयुष अग्रवाल: एसपी ट्रैफिक, हरिद्वार से एसपी, रुद्रप्रयाग
  • पंकज भट्ट: एसपी उत्तरकाशी से एसपी अल्मोड़ा
  • मणिकांत मिश्र: एसपी बागेश्वर से एसपी उत्तरकाशी
  • अमित श्रीवास्तव: एसपी हल्द्वानी , नैनीताल से एसपी बागेश्वर
  • नवनीत सिंह: एसपी रुद्रप्रयाग से सेनानायक एसडीआरएफ