कुंभ से पहले जगमगाने लगी धर्मनगरी, अंतिम चरण में मेला निर्माण कार्य

0
547
धर्मनगरी
धर्मनगरी में होने वाले कुंभ के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। कुंभ मेले के लिए हो रहे कार्य अब अंतिम चरण में हैं। पेंटिंग के माध्यम से धर्म नगरी खूबसूरत बनाया गया है। साथ ही रात में रंगबिरंगी लाइटों से हरिद्वार इन दिनों जगमगाने लगा है। पुलों और चौराहों पर लाइट लगाने का काम लगभग लगभग पूरा हो चुका है, जिससे धर्मनगरी हरिद्वार की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आने वाले समय में लाइटिंग से पूरे हरिद्वार शहर को सजाया जाएगा। जिसमें शहर के मुख्य चौराहे और सरकारी बिल्डिंग पर तो लाइट लगेंगी ही, साथ ही धर्मशाला और बाजारों को भी विशेष तरह की लाइटिंग से सजाया जाएगा।
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि दिन के समय पेंटिंग से धर्मनगरी खूबसूरत दिखेगी। साथ ही रात के लिए भी हमने कई प्लान बनाए हैं, जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक अलग ही रूप में हरिद्वार देखने को मिलेगा। सभी कुंभ कार्य अब अंतिम चरण में हैं। जैसे ही कार्य संपूर्ण हो जाते हैं, वैसे ही उन्हें लाइटों से सजाने का कार्य किया जाएगा।