देहरादून के अनुराग रमोला ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ से सम्मानित

0
446
अनुराग रमोला
उत्तराखंड के देहरादून के अनुराग रमोला को कला और शिल्प के क्षेत्र में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021” से सम्मानित किया गया है। अनुराग देहरादून के नवोदित कलाकार हैं। वे अब तक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 235 से अधिक अवाॅर्ड्स और सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।
अनुराग रमोला देहरादून जिले के 16 वर्षीय चित्रकार हैं। कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन के दौरान अधिकतम ऑनलाइन कला प्रतियोगिताओं में जीतने वाले वह सबसे कम उम्र के छात्र हैं और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के पास है। जनवरी, 2020 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिय़म में परीक्षा तनाव पर हुई इनकी प्रदर्शनी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी सराहा गया। अनुराग ने कला के क्षेत्र में 235 से अधिक अवार्ड्स जीते हैं, जिनमें 15 अंतरराष्ट्रीय और 34 राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है, “अनुराग रमोला के आर्ट वर्क को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लगी प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया जा चुका है, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी पेंटिंग की व्याख्या करने का अवसर मिला था। यह सम्मान सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व की बात है और हम अनुराग के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।”