खंडहर में तब्दील होता जोशीमठ महिला चिकित्सालय

0
435
जोशीमठ
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते जोशीमठ में लाखों की लागत से बना महिला चिकित्सालय खंडहर में तब्दील होने लगा है। लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जोशीमठ में महिला चिकित्सालय का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद वर्ष 1991 में आये भूकम्प के दौरान यहां निर्मित अन्य तीन भवन क्षतिग्रस्त हो गये थे। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से आज तक मरम्मत नहीं कराई गई। वर्ष 1999 में महिला चिकित्साल को सीएचसी जोशीमठ में समाहित करने के बाद यहां अन्य पांच भवनों को विभाग ने उपेक्षित ही रखा। ऐसे में भवनों के साथ ही भवनों के भीतर रखा लाखों का सामान भी कबाड़ में तब्दील हो गया है। भवन के दरवाजे और खिड़कियों के क्षतिग्रस्त होने के चलते भवन आवारा मवेशियों की ठिकाना बन गया है। भवन के आसपास भी गंदगी पसरी पड़ी है।
इस संबंध में सभासद समीर डिमरी, सुनीता देवी सकलानी, ममता सकलानी और वैभव सकलानी का कहना है कि महिला चिकित्सालय के खस्ताहाल भवन की मरम्मत करने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों के साथ ही जन प्रतिनिधियों तक गुहार लगाई गई, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे लाखों की सरकारी संपत्ति अब धीरे घीरे खंडहर में तब्दील हो रही है।