चमोली आपदाः तपोवन में तीसरे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी

0
552
रेस्क्यू
चमोली जिले के तपोवन में आई प्राकृतिक आपदा के तीसरे दिन मंगलवार को  प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। आपदा में लापता 206 लोगों में से 31 लोगों के शव विभिन्न स्थानों से बरामद कर लिए गए हैं।   तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की टनल में अभी  करीब 35-40 लोगों के फंसे होने की संभावना है।टनल में आईटीबीपी, एसडीआरफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मलबा हटा रही है। टनल में गाद होने से रेस्क्यू टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी और कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने तपोवन अपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने रैणी गांव में मलारी हाईवे के सुधारीकरण कार्य का भी जायजा लिया।
हेलीकाप्टर से पहुंचाई जा रही रसद और मेडिकल सुविधा
रैणी क्षेत्र में पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद 13 गांवों का संपर्क बाहरी क्षेत्र से कट गया है। आवागमन का साधन न होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों के लिए मंगलवार को हेलीकाप्टर के माध्यम से रसद व मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। साथ फंसे हुए लोगों को भी हेलीकाप्टर से निकाला जा रहा है।