परमार्थ निकेतन में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 7 मार्च से

0
746
परमार्थ निकेत
FILE
परमार्थ निकेतन में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग महोतस्व का आगाज 7 मार्च को होगा। इसका समापन 14 मार्च को होगा। यह जानकारी परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सोमवार को यहां दी।
उन्होंने बताया कि 32 वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन कोरोना की वजह से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें  विश्व के 25 से अधिक देशों के 90 से अधिक योगाचार्य हिस्सा लेंगे।ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर 150 से अधिक योग की कक्षायें चलेंगी। इस दौरान अष्टांग योग, अयंगार योग, हठ योग, राज योग, भक्ति योग, कर्मयोग, गंगा योग, विन्यास योग, कुण्डलिनी योग, जीवमुक्ति योग, सिन्तोह योग, सेमैटिक योग, लीला योग, डीप योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ध्यान, मुद्रा, वैदिक मंत्र, संस्कृतवाचन, आयुर्वेद, सांउड हीलिंग, रेकी, दर्शन, आयुर्वेद, होम्योपैथी चिकित्सा पर  व्याख्यान होंगे।
उन्होंने बताया कि देश-विदेश के आध्यात्मिक गुरु, महापुरुषों एवं धर्मगुरु धार्मिक सवांद करेंगे। प्रश्नोत्तरी का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन योग महोत्सव को सभी के अनुकुल, सहज और उपयोगी बनाने के लिए प्रबंध किया गया है जिससे प्रतिभागियों को यह अनुभव हो कि वे हिमालय की गोद और मां गंगा के पावन तट पर योग का अभ्यास कर रहें हैं।