चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को कैंसर, अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया

0
1486
किरण खेर
चंडीगढ़ की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री किरण खेर को ब्लड कैंसर हो गया है। वह उपचाराधीन हैं। इस बारे में गुरुवार को उनके पति एवं फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके जानकारी दी। किरण खेर पिछले लंबे समय से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर हैं। लॉकडाउन के समय में भी वह चंडीगढ़ में कम ही दिखाई दी। पिछले दिनों कांग्रेस के कुछ नेताओं ने किरण खेर की गुमशुदगी को लेकर पोस्टर भी चस्पा कर दिए थे। होली के अवसर पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम से खेर का बचाव भी किया था लेकिन उन्होंने इस बीमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
इस बीच खेर को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही टिप्पणियों के बीच उनके पति अनुपम खेर ने गुरुवार को एक ट्वीट करके बताया कि किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इस बीमारी को हराते हुए पहले से अधिक ताकतवर होकर हमारे बीच आएंगी। अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने हर प्रकार की चुनौती का बहादुरी के साथ मुकाबला किया है। उन्होंने किरण खेर के चाहने वालों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खेर के स्वास्थ्य की कामना हेतु प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा कि वह तेजी से रिकवर कर रही हैं। उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लेकर आएंगी। अनुपम खेर के इस ट्वीट को बड़ी संख्या में लोगों ने री-ट्वीट करके किरण खेर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।