आईएमए के जेंटलमैन कैडेट ने माउंटेन टेरेन बाइक से तय की मंजिल

0
1083
आईएमए
भारतीय सैन्य अकादमी के सैन्य प्रशिक्षण के मूल में रोमांच की भावना रहती है। यही कारण है कि प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को बीच-बीच में समसामयिक गतिविधियों के रूप में माउंटेन टेरेन बाइक जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाता है। भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा भारतीय जेंटलमेन कैडेट के लिए माउंटेन टेरेन बाइक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को अकादमी के प्रचार प्रकोष्ठ ने  बताया कि भारतीय सैन्य अकादमी के 48 जेंटलमेन कैडेट्स और तीन अधिकारियों वाली टीम ने 3 अप्रैल 2021 को भारतीय सैन्य अकादमी लौटने से पहले लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय की।
जेंटलमेन कैडेट्स ने जंगली और खुली जगह के माध्यम से सुंदर पहाड़ियों और घाटियों पर साइकिल चलाने का आनंद लिया। पांच दिन और चार रातों का यह सफर रोमांच से भरा रहा।  जेंटलमेंट कैडेट्स ने नागथात, लाखामंडल, एंडी गांव और मोरियाना टॉप जैसी जगहों का भ्रमण किया। हाइक ने जेंटलमेन कैडेट को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत मूल्य के स्थानीय स्थानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान किया। हाइक के माध्यम से अनुभव किया गया रोमांच और चुनौती उन्हें भविष्य में इस तरह के और अधिक रोमांच के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह भारतीय सैन्य अकादमी की मूल भावना है जो जेंटलमेन कैडेट्स में रोमांच और जोखिम की भावना भरने का काम करती है।