कुंभः स्वास्थ्य विभाग को 180 डॉक्टर्स कम मिले

0
669
कुंभ
हरिद्वार कुंभ मेले के बीच कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। मेला स्वास्थ्य विभाग ने  500 चिकित्सकों की मांग की थी।  मेला स्वास्थ्य विभाग को अभी तक 320 डॉक्टर ही मिल पाए हैं। ऐसे में हरिद्वार कुंभ मेले में लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की जांच और कोरोना गाइडलाइन का पालन स्वास्थ्य विभाग के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है।
कुंभ मेले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर का कहना है कि फिलहाल उपलब्ध डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही है। मेला क्षेत्र में कोरोना की जांच बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। हमारा प्रयास हरिद्वार महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराना है। उधर, लक्सर में जिलाधिकारी सी रविशंकर और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुरकाजी, खानपुर बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जानकारी ली।