दूल्हे ने कार्ड पर छपवाया – बिना निगेटिव रिपोर्ट के शादी में आना मना है

0
657
शादियों
कोरोना संकट के बीच शादियों का सीजन शुरू हो गया है। कोरोना के कारण शादियों में मेहमानों की संख्या में कटौती करना मजबानों के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में एक मेजबान ने कोरोना से बचाव के लिए मेहमानों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। इस आशय की सूचना उसने शादी के कार्ड में प्रिंट करवा दी है।
हरिद्वार में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, हरिद्वार में रहने वाले विजय की शादी जयपुर की वैशाली से होने वाली है। विजय ने अपनी शादी के कार्ड पर एक ऐसा संदेश भी छपवा दिया, जिसे पढ़कर उनके दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार चौंक गए। विजय ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवा दिया कि कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही शादी में आएं।
विजय ने बताया कि कार्ड। वह भी गाइडलाइन को फॉलो करना और लोगों से कराना चाहते थे। उन्होंने अपने कार्ड पर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने का मैसेज छपवा दिया। जिसके बाद कई दोस्तों यारों ने शादी में आने का प्लान भी कैंसिल कर दिया है। बता दें कि विजय हरिद्वार में रहते हैं और दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। उनकी बारात 24 अप्रैल को जयपुर जायेगी।