हरिद्वार कुम्भ में भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं : स्वामी अवधेशानंद गिरि

0
397
एपिसेंटर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हरिद्वार कुम्भ को प्रतीकात्मक रखने की अपील के बाद जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने शनिवार को लोगों से सीमित संख्या में स्नान के लिए आने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
दरअसल उत्तराखंड सरकार की ओर से कुम्भ की अविध एक से 30 अप्रैल की गई है। लेकिन बढ़ते कोरोना के बाद इसे समय से पहले समाप्त करने की चर्चा चल रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री की अपील के बाद साफ हो गया है कि अब हरिद्वार को प्रतीकात्मक रूप से चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें।”  

उन्होंने कहा कि कुंभ मेला जारी रहेगा, लेकिन प्रतीकात्मक होगा। प्रधानमंत्री के बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। कहा कि अधिकतर स्नान हो चुके हैं। केवल बैरागी अखाड़ों का एक स्नान बाकी है। इसमें शामिल होने वाले साधुओं की संख्या कम है। और वो भी इस बात पर विश्वास करते हैं कि स्नान में प्रतीकात्मक रूप से भाग लेना चाहिए।