जोशीमठ में सेना ने शुरू किया 50 बैड का कोविड चिकित्सालय

0
473
सेना
चमोली जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना की ओर से जोशीमठ में 50 बेड का कोविड चिकित्सालय शुरू किया गया है। इस अस्पताल में सेना, अर्धसैन्य बलों के जवानों के साथ ही स्थानीय संक्रमित सामान्य नागरिक मरीजों को भी उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
सेना के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप सिंह ने बताया कि नौ स्वतंत्र पर्वतीय बिग्रेड ग्रुप ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जोशीमठ में 50 बेड का कोविड चिकित्सालय का संचालन शुरू किया है। सेना के चिकित्साल में 50 बेड में भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यहां सभी बैड आक्सीजन की सुविधा से लैस हैं। बता दें कि भारत-तिब्बत सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे प्रतिदिन कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोशीमठ नगर के एक वार्ड के सीमित क्षेत्र को कंन्टेनमेन्ट जोन तक घोषित करना पडा।
इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उचित उपचार के लिए जिला मुख्यालय चमोली के कोविड सेन्टर ले जाया जा रहा है। इसे देखते हुए भारतीय सेना की ओर से जोशीमठ में 50 बेड का कोविड चिकित्साल संचालित करने का निर्णय लिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने कहा कि सेना की ओर से जोशीमठ में चिकित्सालय शुरु करने से कोरोना संक्रमित मरीजों की गोपेश्वर व श्रीनगर आदि कोविड चिकित्सालयों पर निर्भरता कम होगी, वंही चिकित्सालयों पर दबाव भी कम होगा।