दो दिन की बारिश ने खोल दी कुंभ कार्यों की गुणवत्ता की पोल

0
507
कुंभ
महाकुंभ से एक महीना पहले बनाए गए हाईवे की गुणवत्ता की पोल अब खुलने लगी है। हरिद्वार में हुई 2 दिन की  बारिश के बाद जगह-जगह सड़क धंस रही है। इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन की बरसात ने हाईवे पर कुंभ के दौरान हुए जल्दबाजी के काम की लापरवाही सामने ला दी है।
हरिद्वार के शंकराचार्य चौक से ज्वालापुर की तरफ आते ही फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड धंस गई है। अभी तो कोरोना के कारण कर्फ्यू लगा हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही बहुत कम है। आवाजाही कम होने पर भी सड़क धंसने लगी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ के दौरान किस गुणवत्ता के काम किए और कराए गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुंभ में ज्यादातर काम आनन-फानन में हुए हैं। इसका परिणाम जरा सी बारिश में दिखाई देने लगा है। हरिद्वार में हुई बारिश से हरिद्वार में कई जगह पर सड़कें धंसने की घटनाएं हुई हैं। हरिद्वार में कराए गए सभी कार्यों की हालत एकदम खस्ता है। फिलहाल, अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।