रैणी में नहीं हो सका सड़क का काम शुरू

0
412
रैणी
रैणी में बाधिक सड़क पर दूसरे दिन मंगलवार को भी काम नहीं शुरू हो सका। मंगलवार को ग्रामीणों की विस्थापन की मांग पर दिनभर बैठक चलती रही। खबर भेजे जाने तक बीआरओ कार्य शुरू नहीं कर सका है।
बरसात और भू-स्खलन से रैणी मे गौरा देवी संग्रहालय के समीप करीब तीस मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। उस स्थान पर सड़क खोलने के लिए एक ही विकल्प है कि सड़क के ऊपरी ओर से ही करीब 40 मीटर भूमि कटान कर निर्माण किया जाए। ताकि सीमान्त नीती घाटी व भारत-तिब्बत सीमा को सड़क संपर्क  से जोड़ा जा सके।
उल्लेखनीय है कि भूस्खलन प्रभावित रैणी गांव के ग्रामीण सोमवार को सड़क के लिए 40 मीटर भूमि देने के साथ ही वर्षांत तक किसी सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किए जाने की शर्त पर भूमि कटान के लिए राजी हो गए थे। तहसीलदार चन्द्रशेखर बशिष्ठ ने मौके पर पंहुचकर ग्रामीणों व बीआरओ का पक्ष जाना था।
दरसअल जिस स्थान पर ऊपर की ओर करीब चालीस मीटर भूमि का कटाव होना है, वहां  चिपको नेत्री गौरा देवी का म्यूजियम, लाइब्रेरी व मूर्ति की स्थापना की गई है। वहां तक भूस्खलन से दरारें पड़ गई हैं।  यही नहीं रैणी वैली गांव में करीब साठ परिवार निवासरत हैं। यह गौरा देवी का गांव है। 7 फरवरी की भीषण आपदा के बाद इस गांव के मकानों व खेतों में दरारें पड़ रही हैं।