कोई संवैधानिक संकट नहीं, मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे: कौशिक

0
499
कौशिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष के मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम में कोई दम नहीं है मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार को एक जारी बयान में कहा कि विपक्ष बौखला कर गलत बयानबाजी कर रहा है। इसमें कोई तकनीकी पेंच नहीं है। 164 के तहत राज्यपाल मुख्यमंत्री की नियुक्ति करता है और मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति करता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 164 के पैरा 4 में स्पष्ट है कि कोई मंत्री जो 6 माह की अवधि तक राज्य के विधान मंडल दल का सदस्य नहीं हैं उसे 6 माह के भीतर चुनाव लड़ना होगा और ऐसा न होने पर वह सदस्य नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस दिन शपथ ली उस दिन एक वर्ष से अधिक समय चुनाव के लिए था। इसलिए हम 151 की श्रेणी से बाहर हैं। अभी 6 माह भी नहीं हुए हैं और सीट भी खाली है। चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है और उसे तत्काल चुनाव कराना चाहिए। राज्यपाल ने विधिवत रूप से शपथ कराई है। जिस संविधान के तहत शपथ हुई है उसी के तहत हम चुनाव लड़ना है। 151 के तहत आशंका जाहिर करने वाले मित्रों को अनुच्छेद 164 का भी अध्ययन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बौखलाहट हार को लेकर है। सल्ट के सेमीफइनल के बाद अब उसे कुछ नहीं सूझ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से तैयार हैं और कांग्रेस को एक बड़ी हार का सामना करना पडेगा। भाजपा कुछ दिन बाद चुनाव सयोंजक भी घोषित करेगी और संगठन स्तर पर पूरी तैयारी है।