हरकी पैड़ी पर तैनात होंगे 75 पीआरडी जवान

    0
    640
    हरकी पैड़ी

    हरकी पैड़ी क्षेत्र में आए दिन हो रहे हुड़दंग और तीर्थ की गरिमा विरुद्ध आचरण को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए पुलिस को 75 पीआरडी जवान उपलब्ध कराए हैं। यह हरकी पैड़ी पर तैनात होंगे।

    विश्वप्रसिद्ध धर्मस्थल पर आए दिन हो रही हुक्केबाजी, शोर-शराबा, नशा करने और अश्लील गानों पर नृत्य जैसी घटनाओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी केके मिश्र की अध्यक्षता में सीसीआर में एक बैठक हुई। बैठक में हरकी पैड़ी पर इस तरह की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम पर विचार किया गया। इसमें तय हुआ कि हरकी पैड़ी पर तीर्थानुरुप आचरण और हुड़दंग की घटनाओं को रोकने के लिए यहां पीआरडी जवानों को भी तैनात किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 75 पीआरडी जवान हरकी पैड़ी पर दो पालियों में तैनात किए जाएंगे। यह जवान पुलिस के निर्देशन में रहते हुए हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर ऐसी घटनाओं पर निगाह रखेंगे तथा श्रद्धालुओं को तीर्थ की गरिमानुरुप आचरण के लिए प्रेरित करेंगे।

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हरकी पैड़ी के पास के घाट के सामने देर रात आरती के बाद कुछ लोगों ने हुक्का पार्टी की। इसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना लिया। वीडियो में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद यात्रियों की पार्टी चली। पुलिस ने सूचना मिलते ही यात्रियों पर चालान की कार्रवाई की।

    यात्रियों के द्वारा यहां हुक्का पार्टी करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई बार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई। इसके बावजूद तीर्थनगरी में गंगा स्नान करने आए लोग इसका ध्यान नहीं रखते हैं।