बांग्लादेशी राजदूत पहुंचे सरोवर नगरी

0
788
बांग्लादेश के भारत में राजदूत सय्यद मुझेयम अली आज निजी दौरे में नैनीताल पहुंचे हैं । सय्यद मुझेयम ने कहा की तृतीय युद्ध कोई नहीं चाहता है ।उन्होंने उम्मीद कि है की उत्तर कोरिया भी इस मामले में तृतीय युद्ध नहीं चाहेगा ।सय्यद मुझेयम, ने कहा  संयुक्त राष्ट्र संघ इस मसले में वार्ता कर रहा है और आशा है कि जल्द इस समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा।
भारत में आतंकवाद और घुसपैठ पर बोलते हुए सय्यद मुझेयम ने कहा कि हमारे देश ने सार्क समिट में पहले ही साफ कर दिया है कि वो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों से वार्ता नहीं करेंगे जबतक वो शांति कायम नहीं करते । इस मौके पर बोट हॉउस क्लब में जिलाधिकारी दीपक रावत और एस.एस.पी.जनमेजय खंडूरी ने उनका स्वागत किया । मुझेयम अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय यात्रा में नैनीताल व आसपास घूमने आए हैं ।