उत्तराखंड में बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले

0
474
पुलिस

उत्तराखंड शासन की ओर से शनिवार रात भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। देहरादून के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी जन्मेजय खण्डूरी को मिली है।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की ओर से जारी तबादले के आदेश में देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार का पुलिस कप्तान बनाया गया है जबकि कुम्भ मेला एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी को राजधानी की कमान सौंपी गई है। चम्पावत के एसएसपी लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता, एपी अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक मुख्यालय, पुष्पक ज्योति पुलिस महानिरीक्षक कारागार तथा एसडीआरएफ बनाए गए हैं। इसके अलावा नीलेश आनंद भरणे को उपनिरीक्षक कारागार तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था से पद मुक्त करते हुए कुमाऊं रेंज के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है।