केदारनाथ,बद्रीनाथ की चोटियों में बर्फबारी

0
573
केदारनाथ

केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बरसात हो रही है। दोनों धामों की चोटियों पर ताजा बर्फबारी भी हुई है। इससे धामों में ठंड बढ़ गई है। बारिश और ठंड के बावजूद भी धाम में यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी तक 3642 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

शुक्रवार को देहरादून में चटक धूप निकली गुरुवार को दिनभर रुक-रुक हुई बारिश से मौसम ठंडा रहा। अब सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। आज भी देहरादून में धूप और बादलों की लुका-छिपी जारी है।

बदरीनाथ में नीलकंठ, उर्वशी, नर-नारायण और माणा पर्वत चोटियों पर बर्फबारी हुई है। इससे बदरीनाथ में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। धाम की चोटियों पर सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है। ठंड और बर्फबारी के बीच यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी तक 3642 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

बाबा केदार का मंदिर श्रद्धालुओं से भरा है। बारिश में भी भक्त बाबा के दर्शनों के लिये मंदिर परिसर में जुट रहे हैं। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि धाम में यात्रियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं।

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है।