प्रभारी के बचाव में भाजपा, कहा- बयान को गलत तरीके से पेश कर ही कांग्रेस

0
350
उत्तराखंड

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान पर कांग्रेस के विरोध को सुर्खियां बटोरने वाला बताया है। भाजपा का कहना है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जबकि संबोधन अलग है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने एक जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान पर बिना कारण हो हल्ला मचा रही है। जबकि बयान ऐसा है ही नहीं। कांग्रेस को गलत बयान परोसने की आदत हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रभारी गौतम का कथन शीशे की तरह साफ है और उनके भाषण के दौरान वह सम्बंधित व्यक्तियों को भारत विरोधी देशों के “प्रिय” से सम्बोधित कर रहे थे। कांग्रेस भाषण के अंश को गलत तरह से प्रस्तुत कर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में दुष्प्रचार में जुट गई है। इस तरह के हथकंडे से विश्वास और सहानुभूति नहीं मिलने वाली है। राजनीति में जवाबदेही, सेवा और समर्पण के आधार पर जनता के बीच जाना होता है, न कि दुष्प्रचार करके।