उत्तराखंड: वर्तमान रियायतों के साथ कोरोना बंदिशें 20 नवम्बर तक बढ़ीं

0
376
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में नियंत्रण के वर्तमान रियायतों को जारी रखते हुए कोरोना बंदिशों को अगले एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू 19 अक्टूबर सुबह छह बजे समाप्त हो रही थी। शासन की ओर से मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) जारी कर दी गई है।

मुख्य सचिव एसएस संधु की ओर से जारी एसओपी में पहली बार कोरोना गाइडलाइन की बंदिशें एक माह 31 दिन लिए बढ़ाई गई हैं। नई गाइडलाइन 20 नवम्बर तक लागू रहेगी।

वीकेंड पर पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया है।

शादी-समारोह में वैडिंग्स प्वाइंट और होटल व ढाबों के क्षमता के 50 फीसदी लोगों को एकत्र करने की इजाजत दी है। इसी तरह कोचिंग संस्थानों में अब भी क्षमता के 50 फीसदी छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।

चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया है। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के प्रवेश पर वैक्सीन की एक डोज लगा चुके व्यक्तियों के लिए आरटीपीसीआर की 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रखी है। जबकि दो डोज लगा चुके व्यक्तियों को प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश की अनुमति पूर्व की भांति दी जाएगी।