मौसम साफ होते ही बद्रीनाथ को छोड़ अन्य धामों की यात्रा शुरू

0
418
चार धाम

मौसम साफ होते ही गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा आज से शुरू हो गई है। बुधवार को आठ हजार तीर्थयात्री प्रात: से सोनप्रयाग, लिंचोली के बेसकैंप केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

बुधवार को यह जानकारी देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा कल से शुरू हो चुकी है, जहां अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। परंतु श्रीबदरीनाथ धाम के लिए जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण आज भी यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी आदि जगहों पर रोका गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग कल से टंगड़ी, बेनाकुली, लामबगड़ आदि स्थानों पर मलवा आने से अवरूद्ध है। अभी विद्युत आपूर्ति भी बहाल नहीं हो पायी है। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा जायेगा।

बताया गया है कि फिलहाल बारिश रुक गयी है और गंगोत्री धाम यात्रा शुरू हो गयी है। जहां सुक्खी टाप में अवरुद्ध मार्ग जिला प्रशासन के प्रयास से बहाल कर दिया गया है। जिसके चलते तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है। गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड चारधामों के सभी मंदिरों, देवस्थानमों में निरंतर नित्य प्रतिदिन पूजा-अर्चना चल रही है। कपाट खुलने से अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं।