उत्तराखंड में पेट्रोल सात और डीजल 12 रुपये सस्ता

0
389
पेट्रोल

केन्द्र सरकार के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य की जनता के लिए डीजल-पेट्रोल के मूल्यों की कीमतों को घटाकर दिवाली की बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड में पेट्रोल सात और डीजल 12 रुपये सस्ता हुआ है।

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटा गई है। केंद्र के बाद राज्य की धामी सरकार ने भी जनता को राहत देते हुए प्रदेशवासियों को पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत दी है। सरकार के इस फैसले के बाद आज से नई दरें लागू की गई हैं। देहरादून में आज पेट्रोल 99.39 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल-87.55 प्रति लीटर हो गया है। केंद्र और राज्य सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को काफी राहत मिली है