चमोली जिला मुख्यालय के नगर पालिका गोपेश्वर के पाडुली गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम मची हुई है। गांव में पांडव नृत्य के आयोजन के चलते खासी चहल पहल बनी हुई है। ग्रामीणों की ओर से आठ वर्षों बाद आयोजन करवाया जा रहा है। गुरूवार को पांडव नृत्य के दौरान गैंडा कोथिक का भी आयोजन किया गया।
स्थानीय निवासी दीपक सिंह और योगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण पांडवों को आराध्य के रूप में पीढ़ियों से पूजते हैं। गांव की सुख और समृद्धि के लिये गांव में पांडव नृत्य के अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पांडवों की पूजा अर्चना के साथ ढोल दमाऊं की थाप पर जागरों पर देव शक्तियों का आह्वान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान गुरुवार को पांडव नृत्य के दौरान गैंडा कोथिग का आयोजन किया गया। 26 को जलयात्रा और 27 को आयोजन का समापन होगा। भक्तगण पांडव देवताओं के दर्शन कर मनौतियां मांग रहे हैं।
इस धार्मिक आयोजन में दूर-दराज के ग्रामीण भी पहुंच रहे हैं। पांडव नृत्य में भीम का अभिनय नरेंद्र, अर्जुन अवतार सिंह, नकुल कमल सिंह, नागार्जुन कमल रावत, सहदेव लखपत सिंह, बकरीक पंकज बिष्ट, हनुमान प्रियांशु और कृष्ण का अभिनय सादुल कर रहे हैं।