प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के लिये पुलिस कर्मियों की हो रही कोरोना जांच

0
420
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राष्ट्रपति के दो दिवसीय प्रवास के दौरान पौड़ी के सात पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर विशेष पहल प्रारंभ कर दी और इसकी जांच और कोरोना नियमों के अनुपालन पर प्रशासन ने पुन: सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के भ्रमण के लिए ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह सभी पुलिस कर्मचारियों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट कराएं ताकि पता चल सके कि वर्तमान में कितने पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं।

दूसरी ओर जिन पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उन्हें एकांतवास में रखा गया है और उनके साथ सम्पर्क करने वालों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। पुलिस आईजी अमित सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सेवा से पहले पुलिस कर्मियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया है। ऐसा हर विशिष्ट दौरे के बाद होता है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।