अब दिल्ली दूर नहीं, इकोनॉमिक कॉरिडोर पूरी होने के बाद देहरादून से तीन घंटे में पहुंचेंगे

    0
    472
    उत्तराखंड

    अब दिल्ली दूर है, की बात बेमाने साबित हो जाएगी। कहने का मतलब यह कि आने वाले समय में देहरादून से दिल्ली तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। अभी तक इसमें छह घंटे का समय लगता है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की स्वीकृति दी थी।

    इस कॉरिडोर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 4 दिसम्बर के देहरादून प्रवास के दौरान करेंगे। उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे प्रधानमंत्री 4 दिसंबर को ही अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत 18 हजार करोड़ रुपये बताई गई है। इनमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है जो 8 हजार 300 करोड़ की लागत वाली परियोजना है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। इस परियोजना के पूरे होने के बाद दिल्ली देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी और तीन घंटे से कम समय में देहरादून से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।

    दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में 340 मीटर लंबी टनल भी बनाई जाएगी। देहरादून के डाट काली मंदिर से बनने वाली इस टनल के बाद वन्य जीवों को स्वतंत्र विचरण में आसानी हो जाएगी। इस परियोजना के बाद उत्तराखंड और देहरादून के विकास में विशेष तेजी आएगी और पर्यटकों की भी आवाजाही बढ़ेगी।