कोविड से जुड़ी तैयारियों में कमी न आने दें राज्य : केन्द्र

    0
    475
    कोरोना

    केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे नए संस्करण ओमिक्रोन के मद्देनजर कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनी तैयारियों में कमी न आने दें।

    केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और एनएचएम एमडी के साथ टीकाकरण की प्रगति के साथ-साथ कोविड-19 और ओमिक्रोन संस्करण से लड़ने के लिए राज्यों की सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की।

    उन्होंने कोविड से जुड़े ओमिक्रोन संस्करण के देश और दुनिया में बढ़ते मामलों पर सबका ध्यान दिलाया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दोहराया कि परीक्षण की पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से अधिक होने या ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों के 40 प्रतिशत भर जाने की स्थिति में जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय रोकथाम के उपाय किए जाने चाहिए।

    राज्य स्थानीय स्थितियों को देखते हुए पहले ही रोकथाम के उपाय कर सकते हैं और प्रतिबंध लगा सकते हैं। किसी भी प्रतिबंध को न्यूनतम 14 दिनों के लिए लागू किया जाना चाहिए। जैसा कि ओमिक्रोन वेरिएंट लक्षण सामान्य सर्दी की तरह है और उन्हें उसी तरह से नियंत्रित करने के उपाय करने चाहिए।