नए साल पर मसूरी के लिए बदला रहेगा यातायात

    0
    386
    मसूरी

    नए साल पर मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए यातायात पुलिस की ओर से 31 दिसम्बर से 01 जनवरी 2022 तक यातायात डायवर्ट किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवा के आवागमन में छूट रहेगी।

    पुलिस उपाधीक्षक यातायात अक्षय कोडे ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए मसूरी डायवर्जन व बाटाघाट चेकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रातः 8 बजे से 24 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबंधित समय में आवागमन की छूट रहेगी। इसके साथ ही कोरोना नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा। पुलिस की ओर से पर्यटकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपेक्षा की गई है।

    पर्यटकों से जीपीएस रूट का प्रयोग न करने के साथ ही परिवर्तन रूट का प्रयोग करने की अपील की गई है। नए साल पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पहाड़ी क्षेत्र में अपने लेन में ही चलने और वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क कर सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।

    दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान

    दिल्ली, रुड़की, सहारनपुर, मोहंड, आशारोडी, आईएसबीटी शिमला बाईपास, सैन्ट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौके गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट, मसूरी की तरफ जाएंगे।

    दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान

    हरिद्वार, ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नं. 6 रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट, मसूरी जाएंगे।

    मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार विकासनगर वापसी प्लान

    मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर-साईं मंदिर, कृरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक-तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नं. 6, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार, आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

    मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जायेगा। उक्त दोनों मार्ग वनवे रहेंगे।

    मसूरी में वाहनों के लिए पार्किंग प्लान

    जो वाहन किंग ग्रेग होते हुए लाइब्रेरी की तरफ जाएंगे। वह वाहन लाइब्रेरी चौक पर एमडीएम पार्किंग (नियर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड) एवं कैम्पटी स्टैण्ड मल्टी स्टोरेज पार्किंग में पार्क होंगे। लाइब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क होंगे। यदि लाइब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्पटी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जायेगी, तब छोटे वाहनों को किंग ग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे एवं बड़े वाहनों को किंग ग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क किया जाएगा। पिक्चर पैलेस पर एमडीएम पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल होने पर तब वाहन किंग ग्रेग से बडा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क होंगे। किंग ग्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वनवे रहेगा।

    लाइब्रेरी से किंग ग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपाव तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा।

    मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्किंग

    पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किगं। कम्पनी गार्डन रोड़, एमडीडीए की लाईब्रेरी पार्किंग, नगर पालिका जाने वाली सड़क पर, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, सइलेशन पार्किंग पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी और किंग ग्रेग पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क किए जाएंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर देहरादून में भी रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं।