जार्ज ईवान ग्रेगरी बने राज्य के एंग्लो इंडियन विधायक

0
770

राज्य में 71वेें विधायक के रूप में नामित एंग्लो इंडियन विधायक श्री जाॅर्ज ईवान ग्रेगरी मैन ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। गौरतलब है कि शनिवार को राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल द्वारा श्री जाॅर्ज ईवान ग्रेगरी मैन को राज्य की चैथी विधानसभा में एंग्लो इंडियन विधायक के रूप में नामित किया गया है।

मान जो कि देहरादून के कार्मन रेजिडेंशियल स्कूल के प्रिसिंपल है कहा कि मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे चुना। देहरादून से मेरा खास लगाव हैं क्योंकि अंग्रेजों के समय से मेरा पूरा परिवार देहरादून में रहता है।

मान 1 मई यानि आज से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र में जीएसटी बिल पारित होने के समय विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे।