प्रियंका गांधी प्रचार के लिए 02 फरवरी को आएंगी उत्तराखंड

0
765

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून आएंगे। प्रियंका गांधी ‘‘उत्तराखण्डी स्वाभीमान प्रतिज्ञा पत्र’’अर्थात हमारा शपथ पत्र को 02 फरवरी को जारी करेंगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रो.गोरव वल्लभ ने बताया कि 31 जनवरी (सोमवार) को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंहगाई के मंहगाई को लेकर एक श्वेत पत्र का विमोचन करेंगे और एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सचिन पायलट देहरादून में ‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में हिस्सा लेंगे।

-‘उत्तराखण्डी स्वाभीमान प्रतिज्ञा पत्र’ अर्थात हमारा शपथ पत्र करेंगी जारी

-पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंहगाई पर श्वेत पत्र का करेंगे विमोचन

मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियका गांधी ‘‘उत्तराखण्डी स्वाभीमान प्रतिज्ञा पत्र’’ अर्थात हमारा शपथ पत्र 02 फरवरी को देहरादून में रिलीज करेंगी। उस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लाइवप्रसारण किया जाएगा।