उत्तराखंड में 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 95 दावेदारों ने नामांकन वापस लिया

0
345

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये। प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अब 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख जबकि सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था। नाम वापसी के दिन राज्य की सभी सीटों पर कुल 95 दावेदारों ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 632 रह गई है। राज्य में विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 750 दावेदारों ने नामांकन कराए थे जिसमें से 23 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे। 727 में से 95 दावेदारों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 632 प्रत्याशी बच गए हैं।

देहरादून जिले में सर्वाधिक 24 दावेदारों ने नाम वापस लिए। इसके अलावा टिहरी जिले में पांच, नैनीताल में नौ, यूएस नगर में 13, अल्मोड़ा में छह, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में तीन, चम्पावत में एक, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में चार, पौड़ी में पांच, चमोली में तीन और रुद्रप्रयाग जिले में भी दो दावेदारों ने नाम अपना नाम वापस लिए हैं।