नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

0
1730
स्कीइंग

चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के हिमक्रीड़ा स्थली औली में सोमवार से तीन दिवसीय नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप का आगाज हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ. एसएस सन्धू ने किया।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों की ओर से यहां प्रतिभाग किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराने की स्वीकृति मिलने के बाद आयोजक जीएमवीएन, आईटीबीपी, पर्यटन और स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से बहुत कम समय में काफी अच्छी तैयारी की है। इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक हो ताकि देश का युवा अनेक स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सकें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर देश का नाम रोशन कर सके। 15 राज्यों के 250 प्रतिभागी इसमें प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता में ज्वॉइंट सलालम सीनियर में महिला और पुरुष,अंडर 21, अंडर 16, अंडर 18 और अंडर 14 की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

औली नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के पहले दिन नंदादेवी स्की स्लोप पर अल्पाइन स्कीइंग की जाॅइंट स्लालोम प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पुरुष वर्ग में कुल 55 प्रतिभागी ने रेस में भाग लिया। इसमें सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरंग गोल्ड, आसिफ इजाज सिल्वर,सुनील कुमार ब्रोंज मेडल तीनों पदक झटके, सेना के बेहतर प्रदर्शन पर चीफ कोच सूबेदार नदीम इकबाल ने अपने सभी पदक विजेता एथलीटों की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि सेना के स्कीइंगरों का ये प्रदर्शन आगे की प्रतियोगिता में जारी रहेगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, तहसीलदार प्रदीप नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।